
'क्या प्रेगनेंसी में Deodorants/Cosmetics का इस्तेमाल सही है? अकसर यह प्रश्न हर प्रेग्नेंट माँ के दिमाग में रेहता है की \" प्रेगनेंसी में Deodorants/Cosmetics का इस्तेमाल सही है?\" तो आज इस वीडियो में इस प्रश्न का समाधान डॉ. सुप्रिया पुराणिक करने वाली है। तो जानते है कीप्रेगनेंसी में Deodorants/Cosmetics का इस्तेमाल सही है?(Perfumes/Deodorant in Pregnancy ) प्रेगनेंसी में Deodorants/Cosmetics का इस्तेमाल सही है? (use of perfume/deodrants during pregnancy) जब heavily scented cosmetics रहते है, deodorants, aerosols, perfumes, chemical air fresheners या toiletries रहते है , इन सबसे VOC यनेके Volatile organic compound निकलते है। जब ये VOC\'s , हवा से हमारे respiratory system में जाते है , हमारे फेफड़े में आ जाते है और वहासे से absorb हो जाते है। कभी कभी deodorants , perfumes हम त्वचा पे इस्तमाल करते है , तो वही से भी absorb होने के सम्भावनाये होती है। जब इसका ज्यादा मात्रा में इस्तमाल होता है तब हमे Diarrhea , vomiting , headache , earache होने की सम्भावना होती है और हमारे खून में absorb होने के बाद शिशु के तरफ भी जानेकी सम्भावना होती है। लेकिन जब आपको heavily scentedजगह पे जानेकी नौबत आती है , तब आपको उस रूम का ventilation सुधारना पड़ेगा। उस कमरे के खिड़किया दरवाजे खोलने पड़ेंगे , और फिर आप वह बैठ सकती हो। Is it safe to use perfumes during pregnancy? /What scents to avoid while pregnant? Dr Supriya , अंत में यही सलाह देती है की प्रेगनेंसी के दौरान , होने वाली माताओ को heavily scented products इस्तमाल नहीं करने चाहिए। अगर करना ही है तो काफी कम scented products का इस्तमाल करे और बोहोत कम समय के लिए करे। जब आपको उसे करना ही है तोह आप natural fragrances का इस्तमाल करे , इसके वजह से आप और आपके baby का स्वस्थ बना रहेगा। अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखे | हमारे अन्य वीडियो देखें : 1.Pregnancy Care Tips During Winter: https://youtu.be/ZZtc_QHpJM0 2.Is it safe to eat Papaya during pregnancy: https://youtu.be/EcE1a7YBci0 3.गर्भावस्था के दौरान नॉन वेज खा सकते है क्या? : https://youtu.be/mfqM_hboQek 4.गर्भावस्था के दौरान कौन से फल खाये और कौन से ना खाये ?: https://youtu.be/_hv8QRBcVC0 5.प्रेगनेंसी में बालों को कलर करना सुरक्षित है या नहीं ?: https://youtu.be/9q0wUniz0iM 6.प्रेगनेंसी में चायनीज फ़ूड खाना सेफ है या नहीं : https://youtu.be/ON3lxBBRc1U 7.क्या प्रेगनेंसी में ड्राई फ्रूट खाना चाहिए : https://youtu.be/wC-o8YMQBhI 8.गर्भावस्था में शतावरी कल्प लेना चाहिए या नहीं?: https://youtu.be/94GTJhljBO8 For appointment-related queries kindly fill this form: https://www.drsupriyapuranikivf.com/contact
Tags: pregnancy tips , dr supriya puranik , गर्भावस्था में कॉस्मेटिक्स का इस्तमाल , Perfumes/Deodorant in Pregnancy , Is it safe to use perfumes during pregnancy? , is it safe to use cosmetics in pregnancy , Using Perfumes and Deodorants during Pregnancy , Is it safe to use air fresheners during pregnancy , is it safe to use deodorant during pregnancy , use of perfume/deodrants during pregnancy , Is perfume harmful during pregnancy? , pregnancy dos and don'ts
See also:
comments